Thursday, September 26, 2024

शोध की व‍िधियॉं

 अनुसंधान  की व‍िधियॉ shodh-ki-vidhiyan

अनुसंधान या  शोध की व‍िधियॉं निम्‍नलिखित है - 
    1) गुणात्‍मक व‍िधि - सामाजिक क्षेेत्र में हो रहे घटनाओं के गुणों का अध्‍ययन करने केे लिए इसी प्रणाली का प्रयोग करतेे है । यह लोगों  की भावनाओं, मत,  व‍िचारों , प्र‍वृतियों , आदर्शों की खोज इसी प्रणाली  द्वारा की जाती है। 

    2) गणनात्‍मक पद्धति - इस पद्धति में किसी  भी घटनाओं केे तथ्‍यों को मात्रात्‍मक अथवा संख्‍यात्‍मक द्वारा माप किया जाता है। यदि ऐसा करना कठिन होता है तो सांख्यिकीय प्रणाली का प्रयोग करते है।  

    3) क्षेत्रीय अध्‍ययन पद्धति - इस पद्धति में शोधकर्ता  को स्‍वयं उपस्थित होकर अवलोकन करता है कि उस क्षेत्र में हो रहे सामाजिक घटनाओं के तथ्‍यों को जानना एवं एकत्रित करता है।   

    4) सर्वेक्षण‍ व‍िधि - इस प्रणाली मेंं शोधकर्ता स्‍वतंत्र होता है और अभियंत्रित दशाओं में तथ्‍यों का संकलन करता है। 
    5) तुलनात्‍मक व‍िधि -  समाज  के व‍िभिन्‍न समुदायों, समूहो ,की परस्‍तपर  एक दूसरे की  तुलना करके ज्ञान को प्राप्‍त करने की पद्धति को  तुलनात्‍मक व‍िधि भी कहते है। यह सामाजिक व सांस्‍कृृतिक, मानवशास्‍त्र, समाज व‍िज्ञान में इसी प्रणाली का प्रयोग किया जाता है। 


No comments:

Post a Comment

Adbox