ugc-net-economics-question-paper ugc net economics practice set ugc net economics past year papers
ugc net economics question paper
ugc net economics practice set
ugc net economics past year papers
1. पीकॉक-वाईसमैन परिकल्पना में 'विस्थापन प्रभाव' में। यह समाविष्ट है:
(a) उच्चतर आर्थिक वृद्धि के अनुसार सार्वजनिक व्यय का उर्ध्वगामी विस्थापन
(b) सार्वजनिक व्यय एवं कराधान के पुराने स्तर से अधिक नए एवं उच्चतर स्तर की ओर झुकाव
(c) सार्वजनिक व्यय स्थिर दर पर बढ़ता है तथा उच्चतर स्तर पर पहुँचता है
(d) सरकार द्वारा अधिक एवं नए कार्यकलाप किए जाते हैं। अतः इसलिए सार्वजनिक व्यय तीव्रता से उर्ध्वगामी रूप से बढ़ते हैं
Ans. (b) : पीकॉक-वाइजमैन परिकल्पना के अनुसार करारोपण के सन्दर्भ में लोगों की सामान्य प्रवृत्ति होती है जो युद्ध के समय थोड़ा बढ़ी हुई प्रतीत होती है। किन्तु युद्ध के उपरान्त सार्वजनिक व्यय तथा करारोपण अपने पूर्व स्तर पर नहीं आते बल्कि कुछ कर बने रह जाते हैं जिससे करारोपण की प्रवृत्ति को यदि रेखाचित्र में प्रदर्शित किया जाए तो सीढ़ीनुमा आकृति प्राप्त होता है जिसे विस्थापन प्रभाव कहा जाता है।
2. किस तिथि तथा वर्ष में भारत में जी एस टी प्रभावी हुआ?
(a) एक अप्रैल, 2017 (c) एक जुलाई, 2017
(b) एक जनवरी, 2017 (d) एक मार्च, 2018
Ans. (c): G.S.T. (Goods, Services and Taxes) 1 जुलाई 2017 को पूरे देश में प्रभावी हुआ। 101 वां संविधान संशोधन अधिनियम 'भारतीय अप्रत्यक्ष कर प्रणाली को सरल, मितव्ययी, कुशल एवं व्यावहारिक बनाने हेतु वस्तु एवं सेवा कर का प्रावधान करता है। G.S.T. में राज्यों को क्षतिपूर्ति हेतु आधार वर्ष 2015-16 निर्धारित किया गया है। G.S.T. एक अप्रत्यक्ष कर प्रणाली है, जो प्रत्येक चरण में केवल मूल्यवर्धन पर ही लगाया जाता है। संविधान में अनुच्छेद 279 A जोड़कर वस्तु एवं सेवा कर परिषद का गठन किया गया है। यदि दी गई एक परिस्थिति में P, 170, P= 190
3. यदि दी गई एक परिस्थिति में Px = 170, Pm = 190 और Zx = 152 है तो व्यापार की एकल कारकीय शर्त का मूल्य Ts निम्नलिखित में से क्या होगा :
(a) 136
(c) 84
(b) 148
(d) 116


