Showing posts with label computer. Show all posts
Showing posts with label computer. Show all posts

Thursday, December 19, 2024

computer question answer in hindi online

December 19, 2024
computer general knowledge in hindi

 
1. संरचना की दृष्टि से computer को कितने भागों में बांटा गया है ?
a) 4
b) 5
c) 3
d) 8



2. संरचना की दृष्टि से computer को कितने भागों में बांटा गया है ?
a) 4
b) 5
c) 3
d) 8



3. ALU का पूरा नाम क्‍या है ?
a) Arithmetic local unit
b) arithmetic logical unit
c) arithmetic limited unit
d) arithmetic logic unit



4. एक मेगाबाइट में होते है ?
a) 1024 बिट
b) 1024 बाइट
c) 1024 किलोबाइट
d) इनमें से कोई नहीं



5. 1024 MB से क्‍या तात्‍पर्य है ?
a) 1 KB
b) 1 GB
c) 1 TB
d) इनमें से कोई नहीं



 6. Computer की internal memory जिस पर IC पर संचित की जाती है वह write and read की जाती है ?
a) SAM system
b) RAM system
c) SAM AND RAM दोनों system
d) इनमें से कोई नहीं



7. read/ write memory को साधारण भाषा में क्‍या कहा जाता है ?
a) RAM
b) SAM
c) ROM
d) इनमें से कोई नहीं



8. Computer शब्‍द की उत्‍पत्ति किस शब्‍द से हुई ?


9. पास्‍कलीन नामक गणन यंत्र का आविष्‍कार फ्रांस में किसने किया था ?


10 . Computer के जनक कौन है?

Tuesday, December 17, 2024

powerpoint kya hai hindi mein, powerpoint ke upyog

December 17, 2024

 

powerpoint kya hai

पावर पॉइन्‍ट प्रेजेन्‍टेशन माइक्रो साफ्टवेयर द्वारा बनाया गया एक साफ्टवेयर है जो कि प्रस्‍तुतीकरण के लिए डीजाइन को संयोजित करके प्रदर्शित करता है । पावरपॉइन्‍ट प्रेजेन्‍टेशन की सहाता से विभिन्‍न प्रकार की आकृति , रंग, ध्‍वनि, आदि का एनीमेशन करके प्रभावशील प्रेजेन्‍टेशन को बनाया जाता है।  

powerpoint kya hai hindi mein
powerpoint ke upyog


पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का क्या उपयोग है

वर्तमान समय में इसका प्रयोग सबसे अधिक शिक्षा एवं व्‍यापार के क्षेत्र में किया जाता है। और ऐसे क्षेत्र है जहॉ पर इसका अधिक महत्‍व होता है जैसे - कम्‍पनी, शिक्षक, प्रबन्‍धन आदि । किसी भी क्षेत्र में प्रेजेन्‍टेशन देने के लिए स्‍लाइड, हैण्‍डआउट्स, स्‍पीकर नोटस आदि के साथ प्रेजेन्‍टेशन को तैयार किया जाता है। 

शिक्षा में पावर पॉइंट का उपयोग
पावर पॉइन्‍ट प्रेजेन्‍टेशन में सलाइड बनाकर विद्यार्थी के सामने प्रस्‍तुत करने में स्‍पष्‍ट रूप से समझ में आता है जिससे छात्र एवं छात्रा इसमें ध्‍यान पूर्ण पढते लगते है दूसरा में जिस क्षेत्र में बताया जाता है इस क्षेत्र की फोटो एवं ध्‍वनि के साथ पुस्‍तुत करते है जिससे की आकर्षक रूप से प्रदर्शन करते है । 
कम्‍प्‍यूटर के क्षेत्र में 
    वर्तमान समय में कम्‍प्‍यूटर की शिक्षा में भी कम्‍प्‍यूटर के अलग-अलग भागों में प्रदर्शत करके छात्रों को उसके बारे विस्‍तार पूर्वक बताते है जिससे की उनके समझने एवं पढने में आसानी है । और यह किसी भी क्षेत्र में विद्यार्थी भी अपने शिक्षक को भी प्रजेन्‍टेशन के रूप में दिखा सकता है और अपने अनुभव को किसी के सामने प्रेजेन्‍ट भी कर सकता है । 

नर्सिंंग के क्षेत्र में -
डाक्‍टर की शिक्षा में भी इसका प्रयोग किया जाता है । जैसे किसी भी किसी भी कोर्स से संबंधित प्रेजेटेशन के माध्‍यम से आपने छात्रों के दिखा कर सभी को आसानी के साथ एवं सभी छात्रों को एक साथ समझा जा सकता है । जिससे शिक्षक को समझानेे में आसानी के साथ समय की भी बचत होती है । और छात्रो को प्रभावित ढंग से समझााया जा सकता है । 

कम्‍पनी के क्षेत्र -
किसी कम्‍पनी में भविष्‍य के निर्माण करने के लिए उससे आधारित प्रेजेन्‍टेशन तैयार करना जिससे कि उस स्‍वरूप को प्रेजेन्‍टेशन के माध्‍यम से बताया जा सकता है । 

Computer MCQ questions and answers PDF

December 17, 2024


basic computer questions and answers in hindi


basic computer questions and answers in hindi
basic computer questions and answers for competitive exams
basic computer questions mcq
fundamentals of computer questions and answers pdf


1. IBM की स्‍थापना किस सन् में हुई थी ?
a) 1927
b) 1925
c) 1926
d)1924



2. computer system के कितने भाग होते है ?
a) 4
b) 5
c) 7
d) 8



3. विश्‍व के प्रथम सुपर computer का नाम क्‍या है ?
a) PARAM
b) ENIAC
c) KIPS
d) ILLIAC



4.microprocessor का अविष्‍कार किस सन में हुआ ?
a) 1980
b) 1975
c) 1970
d) 1965



5.तकनीकी के आधार पर computer कितने प्रकार के होते है ?
a) 6
b) 7
c) 5
d) 4



6.उद्देश्‍य के आधार पर computer कितने प्रकार के होते है ?
a) 6
b) 7
c) 5
d) 4




7.अनुप्रयोग के आधार पर computer कितने प्रकार के होते है ?
a) 6
b) 3
c) 5
d) 4



8.प्रथम पीढ़ी के computers में मुख्‍य रूप से प्रयोग किया गया था ?
a) IC का
b) ट्रांजिस्‍टर का
c) माइक्रोप्रोसेसर का
d) वैक्‍यूम टयूब का



9.द्वितीय पीढ़ी के computers में मुख्‍य रूप से प्रयोग किया गया था ?
a) IC का
b) ट्रांजिस्‍टर का
c) माइक्रोप्रोसेसर का
d) वैक्‍यूम टयूब का



10.तृतीय पीढ़ी के computers में मुख्‍य रूप से प्रयोग किया गया था ?
a) IC का
b) ट्रांजिस्‍टर का
c) माइक्रोप्रोसेसर का
d) वैक्‍यूम टयूब का



11.चतुर्थ पीढ़ी के computers में मुख्‍य रूप से प्रयोग किया गया था ?
a) IC का
b) ट्रांजिस्‍टर का
c) माइक्रोप्रोसेसर का
d) वैक्‍यूम टयूब का



12.पंचम पीढ़ी के computers में मुख्‍य रूप से प्रयोग किया गया था ?
a) IC का
b) ट्रांजिस्‍टर का
c) माइक्रोप्रोसेसर का
d) वैक्‍यूम टयूब का
e) AI (artificial intelligence)



13. प्रथम पीढ़ी के computer का विकास किस सन से लेकर कितने सन तक था ?
a) सन् 1970 से अब तक
b) सन् 1964 से 1970 तक
c) सन् 1956 से 1964 तक
d) सन् 1946 से 1956 तक



14. द्वितीय पीढ़ी के computer का विकास किस सन से लेकर कितने सन तक था ?
a) सन् 1970 से अब तक
b) सन् 1964 से 1970 तक
c) सन् 1956 से 1964 तक
d) सन् 1946 से 1956 तक



15. तृतीय पीढ़ी के computer का विकास किस सन से लेकर कितने सन तक था ?
a) सन् 1970 से अब तक
b) सन् 1964 से 1970 तक
c) सन् 1956 से 1964 तक
d) सन् 1946 से 1956 तक



16. चतुर्थ पीढ़ी के computer का विकास किस सन से लेकर कितने सन तक था ?
a) सन् 1970 से अब तक
b) सन् 1964 से 1970 तक
c) सन् 1956 से 1964 तक
d) सन् 1946 से 1956 तक



16. पंचम पीढ़ी के computer का विकास किस सन से लेकर कितने सन तक था ?
a) सन् 1970 से अब तक
b) सन् 1964 से 1970 तक
c) सन् 1956 से 1964 तक
d) भविष्‍य के कम्‍प्‍यूटर




basic computer questions mcq


Powerpoint menu bar in hindi free download Powerpoint menu bar in hindi download

December 17, 2024

 

powerpoint menu bar



powerpoint menu bar in hindi powerpoint insert menu Powerpoint menu bar in hindi pdf download Powerpoint menu bar in hindi pdf Powerpoint menu bar in hindi free download Powerpoint menu bar in hindi download Powerpoint menu bar in hindi 2021



पॉवर पॉइन्‍ट के मेन्‍यू 

पॉवर पॉइन्‍ट software में अलग - अलग कार्यों से सम्‍बंधित अलग - अलग Menu बनाये गये है । उन Menu के अन्‍दर अलग- अलग submenu बनाये गये है जो कि अलग- अलग कार्यों के लिए जाने जाते है या कि उन सभी में अलग अलग कार्य होता है। जिस तरह का आप कार्य करना चाहता है तो उससे सम्‍बंधित dialog box खुल जाता है। इन सभी के बारे में पढेंगें। जैसा कि चित्र 1.1 में अपको दिखाई  देता है।


    1. Home
    2. Insert
    3. Design
    4. Animations
    5. Slide Show
    6. View
    7. Format

Home menu


    इस मेनू के अन्‍दर आपको इसके sub - menu देखने को मिलेगे और उनमें अलग- अलग कार्य किया जाता है जैसा कि आप चित्राें में देख सकते है।
        



1. clipboard
        2. slides
        3. Font
        4. Paragraph
        5. Drawing
        6. Editing


1. clipboard इस option के अन्‍दर आपको cut, copy, pest का option मिलता है जिससे की आप किसी image , text या फिर slide को एक स्‍लाइड से दूसरे स्‍लाइड में आप cut, copy pest कर सकते है ।
2 slide - इस option के अन्‍दर आपकों new slide बनाने के लिए option दिया जाता है इस option के साथ आपको layout का option दिया जाता है जिससे आप अपनी मन पसन्‍द की slide को चुन सकते है। इसके साथ delete का आप्‍शन दिया जाता है जिससे आप बनी हुई slide को delete कर सकते है।

     3. Font - इस option से आप language and size के साथ अक्षर या लिखावट में आप परिवर्तन कर सकते है जिससे कि आपके द्वारा बनाई गई slide आकर्षण के साथ देखने अच्‍छी लगे
                1. अक्षरों में मोटा या पटला करना
                2. अक्षरों को कलर करना
                3. अक्षरो को तिरक्षा लिखना और अन्‍डरलाइन करना
                4. Uppercase and lowercase कर सकते है।
                



        4. Paragraph- इस मेनू के अन्‍दर आप इसे हुई लिखे हुुए पैराग्राफ पर आप क्रमबद्ध कर सकते है साथ हि पैराग्राफ पर डिजाइन भी कर सकते है। लिखे हुए पैराग्राम को left, right, center column भी दे सकते है। text direction इस option से आप लिखे हुए अक्षरों की दिशा को घुमा सकते है दाये, बाये ,ऊपर नीचे कर सकते है।        
         
       


    5. Drawing - जैसा कि नाम से हि पता चलता है कि drawing करना जिसी भी तरह की आकृतिया को बनाना इससे प्रस्‍तुति बनाने में सहजता हो और बने हुए आकृति में paint करना shape बनाना कलर डालना आदि बहुत सारे कार्य किये जाते है।

                


6 Editing - इस मेनू में दो महत्‍वपूर्ण कार्य किये जाते है जैसे किसी शब्‍द को खोजना और 
एक शब्‍द  की जगह पर दूसरे शब्‍द को लिखना आदि 


Insert Menu

insert menu इस option के माध्‍यम से slide में table को बनाना और मिटाना, फाेेटो slide में लगाना और अलग - अलग प्रकार से shapes के साथ slide में लगाना स्‍लाइड में लिखने के लिए text box से लिख सकते है। slide पर Header and Footer को जोडना । स्‍लाइड पर समय और दिनॉंक के साथ पेज नम्‍बर डालना आदि ।


    Sub menu
    1. Tables
    2. Illustrations
    3. Links
    4. Text
    5. Media clips





 1. Tables यह insert menu का सबसे पहला option जिसमें slide में tables को लाया जाता है।



2. Illustrations इस option से आप picture को अपनी slide में लगा सकते है। clip Art option से अलग अलग प्रकार से फोटों को खोजने के बाद अपनी slide में लगा सकते है । और Shapes आप्‍शन से अलग अलग प्रकार के आकृतियो को इन्‍सर्ट कर सकते है।

3. Links - इस आप्‍शन से किसी भी Text या फोटों पर link माध्‍यम से उसकी स्‍थान पर दूसरी फोटो को लगा सकते है।
                


    4. Text - इस बाक्‍स के अन्‍दर Text Box के माध्‍यम से slide पर box के अन्‍दर अक्षर को लिखता है । slide पर ऊपर नीचेे के स्‍थान पर लिखने के लिए Header & Footer की option की जरूरत होती है। slide number से पेज पर नम्‍बर डाल सकते है । wordArt से शब्‍दों में डिजाइन कर सकते हे।



    5. Media clips - इस option से आप slide में Sound and picture लगा सकते है जिससे की slide को बेहतर तरीके से प्रस्‍तुत किया जा सके। और समझने में सरलता हो ।


 

3. Design Menu




यह powerpoint का तीसरी सबसे महत्‍वपूर्ण menu है जिससे slide के पेज को setup कीया जाता है slide को Portrait and landscape किया जाता है। background को बदलना और slide केे theme को बदलना Font का आकार में प्रभाव डालना आदि ।

        1. page setup
        2. Theme
        3. Background

page setup से आप slide की आकार को कम या ज्‍यादा कर सकते है slide को Portrait and landscape में प्रेजेन्‍ट कर सकते है।






       2. Theme - इस option आप से आप slide में अलग - अलग डिजाइन में प्रस्‍तुत कर सकते है जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है।


        3. Background - इस आप्‍शन से स्‍लाइड की कलर को बदल सकतेे है ।
    




4. Animations
    5. Slide Show
    6. View
    7. Format
















    

Computer ki sanrachna pdf in hindi Computer ki sanrachna pdf free download Computer ki sanrachna pdf download Computer ki sanrachna pdf in english computer ki visheshtaen computer ki paribhasha

December 17, 2024
कंप्यूटर में संरचना क्या है?  कंप्यूटर क्या है कंप्यूटर की बुनियादी संरचना का वर्णन करें?  कंप्यूटर की संरचना कब हुई थी?  Computer को कितने भागों में बांटा गया है?


कंप्यूटर में संरचना क्या है?

कंप्यूटर क्या है कंप्यूटर की बुनियादी संरचना का वर्णन करें?

कंप्यूटर की संरचना कब हुई थी?

Computer को कितने भागों में बांटा गया है?

Computer ki sanrachna pdf

structure of computer in hindi

basic structure of computer

कंप्यूटर संरचना का सचित्र वर्णन कीजिए


कंप्यूटर की संरचना क्या है?

कंप्यूटर क्या है कंप्यूटर की बुनियादी संरचना का वर्णन करें?

Computer को कितने भागों में बांटा गया है?

कम्प्यूटर का पूरा नाम क्या है?

Computer ki sanrachna pdf in hindi

Computer ki sanrachna pdf free download

Computer ki sanrachna pdf download

Computer ki sanrachna pdf in english

computer ki visheshtaen

computer ki paribhasha

कंप्यूटर क्या है कंप्यूटर की विशेषताएं pdf

what is computer

चित्र - कम्प्यूटर मुख्य सरंचना


कंप्यूटर की कार्य प्रणाली क्या है?

कंप्यूटर क्या है यह कैसे चलता है इसमें कार्य कैसे होता है  अक्सर हम सब के दिमाग में यह सारे सवाल आते रहते हैं।तो आज हम इन सारे सवालों के जवाब इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे।

   

 

कंप्यूटर में आपके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए सूचना की आवश्यकता अनुसार गणना करता है एवं उसका विश्लेषण करके शुद्ध एवं सत्य परिणाम आपको प्रस्तुत करता है।

कंप्यूटर के 5 मूल कार्य कौन कौन से हैं?

कंप्यूटर के 4 प्रमुख कार्य क्या है?

 संरचनात्मक दृष्टिकोण से कंप्यूटर को तीन भागों में बांटा गया है!

  1.  इनपुट डिवाइस Input unit

  2. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट Central Processing Unit

  3.  आउटपुट डिवाइस output 



Input unit - 

जिन device का प्रयोग करके डेटा या निर्देशों को Computer में input करने के लिए किया जाता है ये सभी device को Input device कहलाती है। मनुष्‍य द्वारा दिये गये निर्देशों को computer के समझने के लिए परिवर्तित करने के लिए प्रयोग किया गया device को Input कहा जाता है। ये device अक्षरों , अंको को  बायनरी डिजिट अर्थात 0 तथा 1 में परिवर्तन करके C.P.U. को समझने योग्‍य बनाती है। जैसे - keyword, Mouse, Scanner, Mike |

।।। Central Processing Unit।।। 

सीपीयू को कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है जो प्राप्त सूचनाओं को विश्लेषण करने में सक्षम होता है।

इसको तीन भागों में बांटा गया है

1 - Control Unit   
2 - ALU
3 - मेमोरी



1  control unit 

इस यूनिट का काम इनपुट और आउटपुट मशीन को अपने नियंत्रण में रखना और आपके द्वारा दिये गये  निर्देश प्राप्त करना और उन्हें कंप्यूटर की भाषा में संकेतों के रूप में बदलना । ALU में भेजना तथा ALU इसको विश्लेषण करके आउटपुट डिवाइस को भेजना। 

2 ALU 

यह कंप्यूटर कि वह इकाई है जहां पर सभी प्रकार की गणनाए की जा सकती हैं और इन्हें अर्थमैटिक एंड लॉजिक यूनिट कहलाती है। कम्‍पयूटर को गणना करने का सबसे सरल एवं शक्तिशाली साधन है ।कम्‍प्‍यूटर में बडी बडी गणनाए सरता से हो जाती हैंं। कम्‍प्‍यूटर में अंकगणितीय समझने के लिए व‍िभिन्‍न प्रकार के लॉजिक गेट् को मिलाकर एक इलेक्‍ट्रानिक परिपथ बनाया जाता है । इस लॉजिक गेट के कई प्रकार होते है ANDगेट OR गेट NOT गेट होते है ।

3 मेमोंरी 

  कम्‍प्‍यूटर में किसी भी निर्देश एवं सूचना , परिणाम को संचित करके रखने को स्‍मृति या मेमोंरी कहते है। मेमोरी म‍नुष्‍य  के मस्तिष्‍क में दिये जाने वाले संदेशो, सूचनाओं, निर्देशों आदि को संचित कर रखने वाला एक भाग  हेाता है। कम्‍प्‍यूटर के सी.पी.यू. में होने वाली समस्‍त कियायें सर्वप्रथम मेमोरी में जाती है। मेमोरी कम्‍प्‍यूटर का अत्‍यधिक महत्‍वपूर्ण भाग होता हैं। जब कम्‍प्‍यूटर में डाटा या प्रोग्राम, सूचना के दौरान स्थित होते है और जरूरत होने पर तुरन्‍त उपस्थित होते है। 

 Memory की क्षमता को नापने की इकाई -  BIT, BYTE, KB, MB, और GB, TB आदि । 

8 BIT बराबर 1 BYTE 

1000 BYTE बराबर 1 KB

1 KB बराबर 1024 BYTE

1 MB बराबर 1024  KB

1GB बराबर 1024 MB

1 TB बराबर 1000 MB

Computer में Memory दो प्रकार की होती है।  

1. Permanent Memory स्‍थाई स्‍मृति 

2. Temporary Memory अस्‍थाई स्‍मृति


Permanent Memory स्‍थाई स्‍मृति 

जब हम अपने Computer को चालू करते है तो Computer के स्‍क्रीन पर कुछ संदेश दिखाई देते है। computer सबसे पहले RAM की जॉच की जाती है। अगर RAM खराब होती है तो उसका Notification Screen पर दिखाई देने लगता है। Computer में लगे हुए सभी Input और output devices को चेक करता है। यह Memory में Permanent Storage कीया जाता है। आप Computer को जितनी बार चाहे चालू बन्‍द कर सकते है इस प्रोग्राम पर स्थिति प्रोग्राम में  कोई  भी प्रभाव नहीं पडता है। RAM को Computer की Basic Memory भी कहा जाता है।


Temporary Memory अस्‍थाई स्‍मृति

जब हम Computer को On करते है तो कोई  भी सूचना दिखाई देती  है तो वे  कम्‍प्‍यूटर की Memory में संचित कर ली जाती है। चब तक की आप उस सूचना में कोई कमाण्‍ड नहीं देते तब तक वह  सूचना प्रदर्शित रहती है। परन्‍तु जैसे आप Computer को off या बन्‍द कर देते है तो समस्‍त सूचनाये इस Memory से साफ हो जाती है।  


आउटपुट डिवाइस output 

Computer सीधे सीधे परिणाम को न दिखा करके  उसको मानवीय भाषा के रूप में परिवर्तन करके आउटपुट device माध्‍य से दिखाता है। output device का प्रयोग करते वह निर्मित परिणाम को साधारण भाषा में परिवर्तन करके मानव की समझने योग्‍य भाषा में प्रदर्शित करता है। 


  


 



Thursday, December 12, 2024

कंप्यूटर में की बोर्ड का अर्थ, प्रकार, Alphanumeric Keys, Function Keys,Cursor movement keys , Numeric keys , Special keys

December 12, 2024

 keyboard images with details

 

कंप्यूटर में की बोर्ड का अर्थ, प्रकार,

 

 

 

कंप्यूटर में कीबोर्ड का क्या अर्थ है?

    यह कम्‍प्‍यूटर का इनपुट डिबाइस है क्‍योंकि किसी के बारे में कम्‍प्‍यूटर में खोजने या जानकारी लेने के इसी का प्रयोग किया जाता है  यह व्‍यकित के जानकारी को कम्‍प्‍यूटर सेन्‍ट्रर प्रोसेसिंग तक पहुचाता है व्‍यकित कहना क्‍या चाहता है ।      

 इस की बोर्ड का बहुत महत्‍व होता है क्‍योंकि अगर किसी कम्‍प्‍यूटर में इरेर आ गया तो उसको ठीक करने के लिए बी बोर्ड एक अच्‍छा इनपुट डिवाइस है । 

अगर कम्‍यूटर में किसी का सबसे ज्‍यादा उपयोग होता है तो वह की बोर्ड का क्‍योंकि किसी भी प्रकार का डाटा हो उसको परिवर्तित करना हो की बोर्ड का ही प्रयोग किया जाता है  यह की बोर्ड अक्षरों अंको तथा अन्‍य विशिष्‍ट चिन्‍हों को बायनरी कोड 0 तथा 1 में परिवर्तित करके CPU के समक्षनें के योग्‍य बनाती है । 

 

कंप्यूटर में बोर्ड कितने प्रकार के होते हैं?

1- सीरियल की-बोर्ड
2 - पैरेलल की- बोर्ड

सीरियल की-बोर्ड

    सीरियल की-बोर्ड जैसा की नाम से ही पता चलता है कि सीरियल मतलब एक ही तार में 0 तथा 1 को बिट से बिट मिलाकर श्रेणीक्रम में प्रषित किया जाता है। इस तरह के की - बोर्ड में अलग से कन्‍वर्टर की सहायता से समान्‍तर क्रम में परिवर्तित करता है।

 

पैरेलल की- बोर्ड

इस प्रकार के की- बोर्ड में डेटा को अलग - अलग तारों की सहायता से एक साथ कम्‍प्‍यूटर को प्रेषित करता है यह की-बोर्ड प्रयोग करता द्वारा दलाई गई कीज 'अक्षरकों 0 तथा 1 बिटस से निर्मित कोड में परिवर्तन करता है।

इस  की-बोर्ड को एक केबल द्वारा जोडा  जाता है इसमें केबल को एक की- बोर्ड के  सिर पर दूसरा कम्‍प्‍यूटर के पीछे लगा USB सॉकेट से जोडते है। computer और key- bord का सम्‍पर्क इसी केबल से होता है । 

 


की- बोर्ड को चार भागो में बाॅटा गया है।
1- Alphanumeric Keys
2 - Function Keys
3- Cursor movement keys
4- Numeric keys

5- Special keys

 

 

 

Alphanumeric Keys 

कम्‍प्‍यूटर में सबसे ज्‍यादा इसी कीज का अत्‍यधिक उपयोग किया जाता है क्‍योंकि किसी भी प्रकार का डेटा अक्षर से हि होता है जैसे पाठन सामग्री् , दस्‍तावेज, अप्‍पलीकेशन आदि प्रकार के डाटा को इसी कीज के माध्‍यम से टाइप किया जाता है । इस कीज के अन्‍दर इन्‍टर का महत्‍वपूर्ण होता है । क्‍योंकि किसी भी डाटा के पेराग्राम को चेन्‍ज करने के लिए भी इसी का प्रयोंग किया जाता है। 

कीबोर्ड के बटन की जानकारी

इस की- बोर्ड में महत्‍वपूर्ण कीज

1- इन्‍टर बटन   -        पैराग्राम चेन्‍ज करना एवं 

2- बैक स्‍पेस  बटन-    गलत अक्षर को मिटाने के लिए 

3- टैब   -        इसका उपयोग  ज्‍यादा स्‍पेस एवं एक से दूसरे में जाने के लिए

4- शिफट बटन -  अक्षर को सलेक्‍ट करने

5 - कन्‍ट्रोल बटन- अक्षर को घटाने बढाने या मोटा करने

6 - विन्‍डो बटन -    होम पेज में जाने के लिए  

 


2 - Function Keys

 इन बटन का उपयोग अलग - अलग स्‍थान अलग हि उपयोग में आती है जैसे - रिफ्रेश करने के लिए F5 उपयोग किया जाता है। विन्‍डो को बन्‍द करने के लिए Alt + F4 का उपयोग किया जाता है। 

 


3- Cursor movement keys

 

इस की -बोर्ड के माध्‍यम से कर्सर को आगे पीछे दाये बाये किया जाता है ।

 

4- Numeric keys

 

किसी प्रकार का अंक में लिखने के लिए इसी बटन का उपयोग किया जाता है । यह सरलता से काम करता है इस की बोर्ड के माध्‍यम से अंको का भाग गुणा एवं बहुत सारी अ्ंंक उपयोग किया जात है    

 

कीबोर्ड के 5 स्पेशल की कौन कौन सी है?

5- Special keys

 

इन सभी बटनों का अलग अगल प्रयोग किया जाता है ।

 


Adbox