sadak parivahan kya hai sadak parivahan ke labh sadak parivahan ke prakar sadak parivahan kise kahate hain sadak parivahan ke do gun bataiye sadak parivahan ke nuksan सड़क परिवहन क्या है सडक परिवहन से आशय यह है कि जब मनुष्य या व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान अपनी सम्पत्ति को सडक मार्ग के माध्यम से ले जाता है तो उसे सड़क परिवहन कहते है । सड़क परिवहन सस्ता एवं अच्छा है क्योंकि कहीं भी जाना से तो सड़क मार्ग का ही प्रयोग किया जाता है । सडका मार्ग एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्रों को जोडने का कार्य करता है । वर्तमान समय में कोई भी ऐसा स्थान नहीं है जो सडक से अछूता हो । भारत में परिवहन का महत्व भारत देश में सडक की शुरूआत प्राचीन काल में हो गई थी जो कि यह प्राचीन काल में लगभग 4000 वर्ष पहले हो हुई थी इसके बाद धीरे-धीरे विकास की ओर बढती गयी । भारत में अनेक शासकों ने सडक निर्माण में विशेष रूप से ध्यान दिया गया जिनमें कुछ शासक अकबर एवं शेरशाह सूरी आदि के नाम उल्लेखनीय है । परन्तु ब्रिटिश शासन काल में सडको के विकास पर कोई ध्यान नही दिया गया था जिससे चलते विकास की स्थिति...
mp exam news, mp esb news, mp vacancy news mp exam syllabus, mp psc , mp college news , mp kisan news, mp government news , mp gramin news