उपभोक्‍ता व्‍यवहार अ‍र्थ /upbhokta-vyavhar-arth

 

उपभोक्‍ता व्‍यवहार upbhokta-vyavhar-arth

 पहले आप उपभोक्‍ता कहते किसे है जो व्‍यक्ति किसी वस्‍तु का उपयोग करता है उसे उपभोक्‍ता कहते है । जैसे जब मनुष्‍य अपने जीवन में बहुत सी वस्‍तुओं का उपभोग करता है । लेकिन जब उसे वस्‍तु को उपभोग करने में स्‍वभाव या व्‍यवहार में बहुत से तत्‍व / घटको से प्रभावित होने लगता है। पर वह अपनी सीमित आय या कम पैसों के उपयोग से अलग - अलग प्रकार की आवश्‍यकताओं की पूरा करने के लिए करता है । तथा  ऐसे वस्‍तुओं को सम्मिलित करता है जिससे उसको अधिक से अधिक संतुष्टि प्राप्‍त हो । तब उस स्थिति में वह सन्‍तुलन में है । प्रत्‍येक व्‍यक्ति या उपभोक्‍ता को वस्‍तओं की उपयोगिता या उपभोग करने का महत्‍व अलग अलग होता है। उपभोक्‍ता का व्‍यवहार वस्‍तुओं से प्राप्‍त होने वाली उपयो्गिता से प्रभावित होता है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ